देशबंधु, 15 दिसम्बर 2015
दलाई लामा ने की भारत की धार्मिक सहिष्णुता की सराहना
मैसूरु ! तिब्बत के अध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने आज कहा कि भारत एक शांतिप्रिय देश है और अपनी धार्मिक सहिष्णुता के लिए जाना जाता है।
मैसूरू जिले के बैलाकुप्पे में ‘तिब्बतन रिफ्यूजी सेटैलमेंट’ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दलाई लामा ने कहा कि भारत अनेक धर्मों,परंपराओं और संस्कृतियों वाला देश है इसके साथ ही अहिंसा इस देश की पहचान है भारत के पडोसी मुल्कों को शांति और सौहार्द के साथ रहने का पाठ भारत से सीखना चाहिए।
अध्यात्मिक गुरु ने कहा कि भारत शांति पसंद देश है लेकिन तेजी से धन बनाने अौर राजनीति लाभ के लालच में यहां हिंसा की घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी में किसी भी समस्या को बातचीत के जरिए हल किया जा सकता है।