दैनिक जागरण, 14 जुलाई, 2012
श्रीनगर। कश्मीर के निजी दौरे पर आए बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने शनिवार को कहा कि किसी भी मसले का हल हिंसा नहीं, बल्कि सिर्फ बातचीत से ही संभव है। गौरतलब है कि दलाई लामा जम्मू-कश्मीर के हफ्ते के दौरे पर हैं।
उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों को शांतिपूर्वक रहना चाहिए यदि उनकी कोई समस्या है तो उसका समाधान सिर्फ बातचीत के द्वारा ढूढ़ा जाना चाहिए क्योंकि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।
दलाई लामा ने हैवाल स्थित तिब्बती पब्लिक स्कूल का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 25 सालों के बाद वह तीसरी बार कश्मीर आएं हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 सालों से वह घाटी में जारी उथल-पुथल की वजह से नहीं आए।
अध्यात्मिक नेता कहा कि क्रोध और नकारात्मक सोच केवल मन की शांति भंग करता है उससे कोई फायदा नहीं होता। उन्होंने कहा कि यह पशु प्रवृति है इसे हमें दूर करना चाहिए।