रिपोर्ट, ITCO 7 July 2013
परम पावन दलार्इ लामा जी के 78वें जन्मदिन 6 जुलार्इ 2013 के उपलक्ष्य में श्याम पैलेस निकट रंजना गैस एजेन्सी, मेन रोड़ ग्राम-खरखौदा (मेरठ) के प्रांगण में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा एवं विकलांग सहायता शिविरों का आयोजन किया गया। नेत्र चिकित्सा शिविर में 251 नेत्र रोगियों की जांच एवं नि:शुल्क दवार्इयों का वितरण डा0 पी0 पी0 मित्तल, नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा किया गया। 12 नेत्र रोगियों को मोतियाबिन्द के आपरेशन हेतु कल्याणं करोति द्वारा संचालित रि:शुल्क नेत्र चिकित्सालय, कैन्टोन्मेंट जनरल अस्पताल, मेरठ छावनी में लाया गया एवं 60 नेत्र रोगियों को रियायती दर पर चश्में उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। सभी 12 मोतियाबिन्द के आपरेशन करके उन्हें वापस खरखौदा पहुंचा दिया गया है।
नि:शुल्क विकलांग सहायता शिविर में 75 विकलागों की जांच के उपरान्त 6 को कैलीपर, 12 को बैसाखी, 1 को वाकर, 22 को कान की मशीन एवं 5 पोलियोग्रस्त बच्चों के आपरेशन करने का निर्णय लिया गया। कुल मिलाकर 41 विकलांगो को सहायक उपकरण एवं 5 के आपरेशन किये जायेंगे। सहायक उपकरणों का वितरण 22 जुलार्इ 2013 को खरखौदा में शिविर स्थल पर किया जायेगा।
दोनो शिविरों को सफल बनाने में अन्र्तराष्ट्रीय भारत तिब्बत सहयोग समिति, मेरठ का प्रतिनिधित्व श्री कृष्णबल शर्मा, मंत्री एवं श्री होतीलाल लोधी, संयुक्त मंत्री द्वारा किया गया एवं कल्याणं करोति की ओर से सर्वश्री /श्रीमति अनुराग दुबलिश, रामकुंवर गुप्ता, दिनेश प्रकाश, डा0 कु0 सरोजनी वासन, तिलकराज अरोड़ा, बी0डी0 गुप्ता, र्इश्वर चन्द्र गुप्ता, देवेन्द्र पाल, बि्रगेडियर जौहर, नीता दुबलिश, मोना गम्भीर, अरूण शर्मा, श्योराज त्यागी, रविन्द्र प्रजापति, अर्चना प्रजापति, डा0 गौरव अग्रवाल, इरफान, मीता एवं विजय आदि का विशेष योगदान रहा।
श्रीराम पब्लिक स्कूल (अंग्रेजी माध्यम), लालकुर्ती, मेरठ छावनी एवं अन्र्तराष्ट्रीय भारत तिब्बत सहयोग समिति, मेरठ छावनी के संयुक्त तत्वाधान में परम पावन दलार्इ लामा जी के 78वें जन्मदिन के उपलक्ष में विचार गोष्ठी का आयोजन श्रीराम पब्लिक स्कूल (अंग्रेजी माध्यम), रामभवन, बकरी मौहल्ला, लालकुर्ती, मेरठ छावनी के सभागार में किया गया, जिसमें समिति के अध्यक्ष श्री कुल भूषण बख्शी, उपाध्यक्ष श्री मयंक अग्रवाल, महामंत्री श्री निर्देश वशिष्ठ एवं झांसी के डा0 प्रमोद गुलाटी ने परम पावन दलार्इ लामा जी के दीर्घायु और उनके द्वारा किये जा रहे मानव कल्याण के निमित विभिन्न प्रयासों का उल्लेख करने के साथ-साथ परम पावन जी के जीवन, राजनीति, तिब्बत की समस्या, भारत की सुरक्षा, नदियों के प्रवाह को मोडना इत्यादि विषयों पर विचार व्यक्त किये। श्री बख्शी ने परम पावन जी द्वारा अमेरिका में स्थापित माइन्ड एण्ड लाइफ इन्सटीटयूट से सम्बंधित जानकारी देते दुए यह भी सूचित किया कि परम पावन जी के आशीर्वाद एवं आर्इ0आर्इ0एम0टी0 ग्रुप आफ कालिजिस, गंगानगर, मेरठ के सहयोग से उक्त संस्थान की ओर से इणिडयन चैप्टर स्थापित करना प्रस्तावित है, जिसके सम्बन्ध में अनितम निर्णय उक्त संस्थान के अध्यक्ष, बार्ड आफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन एवं वरिष्ठ न्यूरो साइंटिस्ट अक्टूबर 2013 के द्वितीय पखवाडे में मेरठ में प्रस्तावित बैठक में लिया जायेगा।
इस अवसर पर श्रीराम पब्लिक स्कूल, लालकुर्ती, मेरठ के विद्यार्थियों द्वारा देशभकित से सम्बंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत करने के साथ-साथ कार्यक्रम परम पावन जी को समर्पित किया। समारोह का सफल संचालन श्रीराम पब्लिक स्कूल, मेरठ के अध्यक्ष श्री सुरेश छाबड़ा जी द्वारा किया गया। समारोह में दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति ने समारोह को सफल बनाया। इस अवसर पर नेत्रहीन बच्चों एवं विकलांगो के सहायतार्थ गठित संगठन के सदस्यों ने समारोह में सम्मिलित होकर परम पावन जी की दीर्घायु के लिए प्रार्थना की। श्रीराम पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमति जी कौर, निशा छाबड़ा, ओमप्रकाश शर्मा, बीना कपूर एवं पूजा सेन का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर समिति की कार्यकारिणी के हाजी मौहमाद असलम एवं डी0के0 पाल भी उपस्थित रहे।