धर्मशाला। आज ०३ जून की सुबह परम पावन दलाई लामा ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने लिखा कि कल शाम बालासोर में हुई दुखद ट्रेन दुर्घटना की खबर देखकर उन्हें बहुत गहरा आघात लगा है। इस दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गई और अनेक लोग घायल हुए हैं।
उन्होंने लिखा, ‘मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने प्रियजनों को खोया है और उन सभी के लिए प्रार्थना करता हूं जो इस त्रासदी से घायल हुए हैं और अन्य तरह से प्रभावित हुए हैं।‘राज्य सरकार और केंद्र सरकार सहित अन्य एजेंसियां इस दुखद दुर्घटना से घायलों और अन्य लोगों को चिकित्सा उपचार और सहायता प्रदान करने की पूरी कोशिश कर रही हैं। इसकी मैं दिल से प्रशंसा करता हूं। ओडिशा के लोगों के साथ एकजुटता के प्रतीक के तौर पर दलाई लामा ट्रस्ट (डीएलटी) चिकित्सा उपचार के साथ-साथ राहत और बचाव के प्रयासों में अपनी ओर से दान दे रहा है। जैसा कि आप जानते हैं, मुझे कई बार ओडिशा जाने का अवसर मिला है और आपसे मिलने का सम्मान भी मिला है, पिछली बार हम २०१७ में मिले थे। परम पावन ने प्रार्थना और शुभकामनाओं के साथ अपने पत्र को समाप्त किया।