परमपावन दलाई लामा का कार्यालय
परमपावन दलाई लामा के कार्यालय; O.h.h.d.l. को तिब्बती भाषा में क्यूगेर यिगत्सांग के नाम से जाना जाता है। यह परमपावन दलाई लामा का निजी कार्यालय है। यह परमपावन दलाई लामा को सचिवालयीय सहायता तो प्रदान करता ही है, व्यापक रूप से यह परमपावन और उनकी ओर से किए जाने वाले सभी मामलों के लिए जिम्मेदार है।
परमपावन दलाई लामा के कार्यालय की प्रमुख जिम्मेदारियां इस प्रकार हैं:
१. परमपावन दलाई लामा के दिनचर्या का प्रबंध जिसमें लोगों से उनकी मुलाकात और भारत व दुनिया के विभिन्न हिस्सों में उनकी यात्रा का प्रबंध शामिल है।
२. परमपावन दलाई लामा की तरफ से सभी राजनयिक, सरकारी और व्यक्तिगत पत्राचार की व्यवस्था संभालना।
३. परमपावन दलाई लामा और निर्वासित तिब्बती सरकार के अधिकारियो के बीच सम्पर्क सूत्रा के रूप में कार्य करना।
जब परमपावन दलाई लामा र्धमशाला में रहते हैं तो वह उनकी दिनचर्या में दैनिक धर्मिक कृत्यों के अलावा निर्वासित तिब्बती सरकार के उन मामलों को भी देखते हैं जिनमें उनके ध्यानाकर्षण की जरूरत होती है। इसमें कशग; मंत्रिमंडल के सदस्यों और वरिष्ठ तिब्बती अधिकारियो के साथ बैठक भी शामिल है। इसके अलावा परमपावन अधिक से अधिका लोगों से मिलने के लिए भी समय निकालते हैं। हालांकि शुरआती दौर में परमपावन की दिनचर्या काफी लचीली और आरामदायक थी लेकिन अस्सी के दशक के मध्य से दुनियाभर में यात्रा कार्यमों में बढ़ोतरी के बाद उनपर कार्यों का बोझ काफी बढ़ गया। परमपावन के साथ लोगों की मुलाकातों को आमतौर पर तीन हिस्सों में बांटा जाता हैः अद्ध आम लोगों को दर्शन, बद्ध निजी मुलाकात, सद्ध मीडिया को साक्षात्कार
आम लोगों को दर्शन
जब परमपावन र्धमशाला में रहते हैं तो उनका कार्यालय नियमित रूप से लोगों को परमपावन के दर्शन का अवसर प्रदान करता है। परिस्थिति के हिसाब से इन मुलाकातों की तिथि और समय का निर्धरण किया जाता है और आमतौर पर यह बहुत जल्दी वास्तविक दर्शन के दो या तीन दिन पहले ही तय होता है। जनता दर्शन के दौरान लोगों को पंक्तिबं होकर परमपावन से मिलने का मौका मिलता है। इस दर्शन के दौरान कोई भी व्यक्ति बैग, कैमरा या किताब आदि कोई भी वस्तु अपने साथ नहीं ले जा सकता। मैक्लॉडगंज; होटल टिबेट के पास स्थित तिब्बती शाखा सुरक्षा कार्यालय ;फोन नंबर-०१८९२-२२१५६० इस दर्शन की व्यवस्था करता है। जो लोग परमपावन के दर्शन करना चाहते हैं उनको इस कार्यालय में जाकर व्यक्तिगत रूप से पंजीकरण करवाना पड़ता है। विदेशी पर्यटकों को पंजीकरण के समय अपना पासपोर्ट दिखाना पड़ता है। पंजीकरण के बाद लोगों को अपना पंजीकरण फॉर्म दर्शन के समय पहचान के लिए दिखाना पड़ता है।
निजी दर्शनः
परमपावन के निजी दर्शन के अनुरोध को सावधनी के साथ जांचा और परखा जाता है। आवेदकों को अपने बारे में विस्तृत जानकारी तो देनी ही पड़ती है साथ ही वह विशिष्ट कारण भी बताना होता है कि वह परमपावन के दर्शन क्यों करना चाहते हैं। निजी दर्शन की व्यवस्था प्रायः सप्ताह के तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को होती है।
आमतौर पर निजी मुलाकात के लिए अनुरोध काफी पहले भेजना पड़ता है। तत्काल मुलाकात करवाने का अनुरोध कार्यालय स्वीकार करने में असमर्थ होता है।
मीडिया साक्षात्कार
परमपावन समय-समय पर मीडिया के लोगों से भी मुलाकात करते हैं। हालांकि दलाई लामा से निजी मुलाकात के लिए मीडिया की तरफ से बहुत अनुरोध आता है लेकिन कार्यालय की कोशिश रहती है कि एक दर्शन दिवस में एक साक्षात्कार हो जाए। इसलिए यदि मीडिया के लोग परमपावन से मुलाकात करना चाहते हैं तो वह मुलाकात की संभावित तिथि से काफी पहले अपना अनुरोध जमा कर दें। एक विशेष समीक्षा समिति उसकी समीक्षा करेगी और यदि आवेदन स्वीकृत होता है तो मुलाकात के लिए समय निर्धरित हो जाएगा।
परमपावन द्वारा उपदेश
परमपावन दलाई लामा बौ के बारे में कई तरह के उपदेश वर्ष भर देते रहते हैं। परमपावन का नवीनतम उपदेश कब होगा इसके बारे में आप www.tibet.com या www.tibet.net नामक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
निमंत्रण
परमपावन चाहते हैं कि जहां तक संभव हो दुनियाभर के विभिन्न अवसरों में शामिल होने का आमंत्राण स्वीकार कर सकें। इनमें विभिन्न प्रकार के धर्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक समारोहों में शामिल होने का निमंत्रण होता है। भारत से बाहर के जो लोग या संस्थाएं परमपावन को किसी कार्यक्रम में आमंत्रित करना चाहते हैं उनके लिए हम यही सलाह देंगे कि वे अपने क्षेत्रा में स्थित परमपावन दलाई लामा के प्रतिनिधि कार्यलय ;तिब्बत कार्यालय के रूप में भी जाना जाता है के माध्यम से अपना निमंत्राण भेजें। प्रतिनिधि कार्यालय उस क्षेत्र में परमपावन के दौरे की व्यवस्था करने के लिए जिम्मेदार होता है इसलिए वह इस संभावना के बारे में आपको बेहतर जानकारी दे सकता है कि आपका निमंत्रण परमपावन द्वारा स्वीकार हो सकता है या नहीं। किसी का निमंत्रण स्वीकार होने के बाद परमपावन दलाई लामा का कार्यालय उस क्षेत्र में स्थित प्रतिनिधि कार्यालय से समन्वय बनाकर यह तय करता है कि परमपावन की यात्रा के दौरान उनका कार्यक्रम किस प्रकार का होगा। अपना निमंत्रण आप निम्न पते पर भेज सकते हैं:
सचिव
परमपावन दलाई लामा का कार्यालय
थेकछेन छोलिंग
पोस्ट ऑफस- मैक्लोडगंज
र्धमशाला, हिमाचल प्रदेश
भारत-१७६२१९
दूरसंचारः ९१-१८९२-२२१३४३, २२१८७९
फैक्सः ९१-१८९२-२२१८१३
ईमेल-