दैनिक जागरण, 11 मार्च 2014
काठमांडू। नेपाल में चीन विरोधी प्रदर्शन के लिए 10 तिब्बतियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए लोगों में छ: महिलाएं भी शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक सोमवार को हत्तिसर में चीनी वाणिज्य कार्यालय के बाहर चार महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा काठमांडू के सबसे पुराने बौद्ध स्तूप से दो महिलाओं समेत चार लोग पकड़े गए। पोखरा से भी एक तिब्बती की गिरफ्तारी हुई है।
नेपाल सरकार ने चीनी दूतावास, वाणिज्य कार्यालय और अन्य संवेदनशील जगहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी। बावजूद इसके दर्जनों तिब्बती ‘तिब्बत को आजाद करो, हम न्याय चाहते हैं’ का नारा लगाते हुए सड़कों पर उतर आए। गौरतलब है कि तिब्बती वर्ष 1959 से हर साल 10 मार्च को विद्रोह दिवस के रूप में मनाते हैं।