दैनिक भास्कर, 28 जुलाई 2011
धर्मशाला . तिब्बत निर्वासित सरकार के नवनिर्वाचित पीएम डा. लोबसंग सांगये 8 अगस्त को शपथ लेंगे। मैक्लोडगंज के चुगलाखंग बौद्ध मठ के प्रांगण शपथ समारोह होगा। तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा की उपस्थिति में चीफ जस्टिस कमिश्नर द्वारा डा. लोबसंग सांगये को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।
दलाईलामा नवगठित निर्वासित तिब्बती मंत्रिमंडल सदस्यों को संबोधित करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में तिब्बत निर्वासित संसद के अध्यक्ष, वर्तमान पीएम प्रो. सामदोंग रिम्पोछे, निर्वासित संसद के उपाध्यक्ष, निर्वासित संसद की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य, सचिव, अतिरिक्त सचिव, संयुक्त सचिव, केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के लोग भाग लेंगे।
इसके अतिरिक्त समारोह में चीफ इलेक्शन कमीशनर, पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन, केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के ऑडिटर जनरल विशेष रूप से भाग लेंगे। 9 अगस्त को भी चुगलाखंग बौद्ध मठ में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
हॉवर्ड लॉ स्कूल आफ अमेरिका से पीएचडी हैं डा. लोबसंग
तिब्बत निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री पद के अधिकृत प्रत्याशी लोबसंग सांगे ने प्रारंभिक शिक्षा दार्जिलिंग के शरणार्थी कैंप में पूर्ण की।
दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री हासिल करने के बाद छात्रवृत्ति पर वर्ष 1995 में लोबसंग अमेरिका चले गए। हावर्ड लॉ स्कूल अमेरिका से लोबसंग ने वर्ष 2004 में पीएचडी की। उन्होंने तिब्बत निर्वासित सरकार के वर्ष 1959 से 2004 तक के इतिहास पर किताब भी लिखी है।