tibet.net
धर्मशाला। भारत का ७३वां गणतंत्र दिवस २६ जनवरी २०२२ को पुलिस ग्राउंड, धर्मशाला में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। निर्वासित तिब्बती संसद (टीपीईई) की डिप्टी स्पीकर डोल्मा त्सेरिंग तेखांग के साथ निर्वासित तिब्बती संसद के सदस्य लग्यारी नामग्याल डोलकर ने गणतंत्र दिवस समारोह में अतिथि के रूप में भाग लिया।
गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के बिजली मंत्री श्री सुख राम चौधरी और कांगड़ा से लोकसभा सांसद श्री किशन कपूर, धर्मशाला के विधायक श्री विशाल नेहरिया, कांगड़ा के उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल, धर्मशाला नगर निगम के महापौर श्री ओंकार नेहरिया एवं अन्य अधिकारी अतिथियों के तौर पर उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। इसके बाद पुलिस दल द्वारा परेड जुलूस, मुख्य अतिथि के संबोधन और स्थानीय भारतीयों द्वारा जीवंत सांस्कृतिक प्रदर्शन की प्रस्तुतियां दी गईं।
इसके बाद, मुख्य अतिथि श्री सुख राम चौधरी, टीपीईई की उपाध्यक्ष डोल्मा त्सेरिंग तेखांग और अन्य मेहमानों ने भारत में मानव जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए स्वैच्छिक मानवीय संगठन-रेड क्रॉस सोसाइटी, कांगड़ा- द्वारा आयोजित लॉटरी रैफल बॉक्स से विजेताओं को सम्मानित किया।
इसी तरह उपाध्यक्ष ने निर्वासित तिब्बती संसद और तिब्बती जनता की ओर से मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री सुख राम चौधरी, अतिथिगण- कांगड़ा से लोकसभा सांसद श्री किशन कपूर और धर्मशाला के विधायक श्री विशाल नेहरिया को तिब्बती औपचारिक स्कार्फ ओढ़ाकर स्वागत किया और भारत के ७३वें गणतंत्र दिवस पर अपनी हार्दिक बधाई दी।