प्रभात मेरठ, 7 जुलाई, 2013
दलार्इ लामा के 78वें जन्मदिन के मौके पर अन्तर्राष्ट्रीय भारत-तिब्बत सहयोग समिति ने कैंट स्थित श्रीराम पब्लिक स्कूल में भारत-तिब्बत मैत्री पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके साथ स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया।
भारत तिब्बत मैत्री पर संगोष्ठी में प्रख्यात तिब्बत विषय के चिंतक कुलभूषण बक्शी ने दलार्इ लामा का पूरा जीवन प्रसंग और मेरठ के साथ रिश्ते को पूरे विस्तार से बताया। उन्होंने भारत-तिब्बत की सांस्कृतिक एकता पर व्याख्यान दिया। आर्इआर्इएमटी इंस्टीटयूट के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने दलार्इ लामा के विश्व में पहचान की चर्चा की।
सहयोग समिति के महामंत्री निर्देश वशिष्ठ ने परम पावन दलार्इ लामा के धर्मशाला प्रवास व गतिविधियों की चर्चा की। इस मौके पर बच्चों ने देशभकित से ओतप्रोत कार्यक्रम पेश किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय मितल ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुंदर बक्शी, ओमप्रकाश शर्मा, बीके चावला आदि का सहयोग रहा। स्कूल के चेयरमैन सुरेश छावड़ा ने कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला।