FILE
विश्व के सौ सर्वाधिक प्रभावशाली आध्यात्मिक नेताओं में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा दूसरे स्थान पर हैं।
लंदन स्थित एक पत्रिका वॉटकिंस रिव्यू द्वारा प्रकाशित विश्व के सौ सर्वाधिक प्रभावशाली आध्यात्मिक नेताओं की सूची में दलाई लामा को दूसरे पायदान पर सर्वाधिक प्रभावशाली जीवित व्यक्ति बताया गया है।
दलाई लामा के कार्यालय ने मंगलवार को यहाँ यह जानकारी दी। इस सूची में बेस्ट सेलिंग लेखक एकहार्ट टोले को प्रथम स्थान दीपक चोपड़ा को पाँचवाँ स्थान, नेल्सन मंडेला को 19वें और पॉप जॉन पाल द्वितीय को 34वें स्थान पर रखा गया है। (भाषा)
संबंधित जानकारी