धर्मशाला10 मई न्यूज आज : तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा ने राजनीतिक प्राधिकरण से अलग होने और अपनी ताकतें किसी चुने हुए राजनीतिक नेतृत्व को सौंपने के अपने फैसले को सही ठहराया है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए आवश्यक बताया। टेक्सास के डलास स्थित साउदर्न मेथडिस्ट यूनीवर्सिटी के 10वें हार्ट ग्लोबल लीडर्स फोरम में सोमवार को उन्होंने कहा कि सभी शक्तियां चुने हुए तिब्बती नेतृत्व को हस्तांतरित करने का फैसला लोकतंत्र को लेकर मेरी पूर्ण प्रतिबद्धता है।
उन्होंने सुधार समिति की स्थापना की आवश्यकता बताई। लेकिन यह भी कहा कि तिब्बत में चीन के हस्तक्षेप के कारण यह कार्य नहीं कर सकता। दलाई लामा के अनुसार, लेकिन निर्वासन में स्वतंत्रता के अवसर का लाभ उठाते हुए मैंने एक निर्वाचित राजनीतिक नेतृत्व की स्थापना सहित कई सुधार लागू किए। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने तिब्बत संघर्ष के समर्थन के लिए अमेरिकी सरकार तथा कांग्रेस का धन्यवाद किया। उन्होंने जल्द ही चीन में परिवर्तन की आशा जताई और कहा कि पिछले दो साल में वहां तिब्बत के समर्थन में 1,000 से अधिक लेख प्रकाशित हुए है।