प्रभात खबर, 27 अक्टूबर 2015
फिलाडेल्फिया : विश्व भर में करुणा और मानवाधिकारों को बढावा देने की खातिर किये गये प्रयासों के लिए तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के प्रतिनिधियों को लिबर्टी मेडल प्रदान किया गया है. पुरस्कार के लिए तिब्बत के अध्यात्मिक नेता का चुनाव जून में किया गया था. इस पुरस्कार के तहत 100,000 अमेरिकी डॉलर की राशि नगद दी जाती है. दलाई लामा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण कल फिलाडेल्फिया के समारोह में उपस्थित नहीं हो सके. नेशनल कंस्टीट्यूशन सेन्टर में आयोजित समारोह में अभिनेता रिचर्ड गेरे ने दलाई लामा को उन ‘महान लोगों में से एक’ करार दिया जो ‘हमारी खुशी से ज्यादा कुछ नहीं चाहते, जो अंतत: हमें चीजों की प्रकृति के बारे समझाते हैं और बताते हैं कि हम एक-दूसरे से कितना जुडे हुये हैं.
वीडियो के जरिये दिये गये एक बयान में दलाई लामा ने समारोह में भाग नहीं ले पाने पर खेद व्यक्त किया और खुद को ‘एक साधारण बौद्ध भिक्षु बताते हुए कहा कि ‘मानवता के लिए मेरे छोटे से काम’ को स्वीकार किये जाने से वह अभिभूत हैं. उन्होंने कहा, ‘मुख्यरुप से मैं अपनी मृत्यु तक स्वतंत्रता, आजादी सहित मानव मूल्यों को बढावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं.