धर्मशाला। दलाईलामा की ओर से राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा के बाद उनकी राजनीतिक शक्तियों का हस्तांतरण चुने हुए प्रधानमंत्री एवं पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी को किया जाएगा। इसके अलाव दलाईलामा की कुछ विशेष राजनीतिक निर्वासित संसद अध्यक्ष को भी दी जाएंगी। यह संशोधन तिब्बती चार्टर (राजपत्र) में निर्वासित संसद की ओर से गठित पांच सदस्यीय हाई पावर कमेटी ने सोमवार को सौंपे अपने सुझाव पत्र में किया है।
महासचिव को सौंपी रिपोर्ट
प्रधानमंत्री प्रो. सामदोंग रिम्पोछे की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय कमेटी सोमवार को अपनी रिपोर्ट निर्वासित संसद के महासचिव को सौंप दी है। प्रधानमंत्री प्रो. सामदोंग रिंपोछे ने बताया कि निर्वासित संसद की ओर से पारित प्रस्ताव और दलाईलामा की ओ से सुझाए सुझावों के अनुरूप चार्टर के 39 आर्टिकल्स में आवश्यक संशोधन किए गए हैं।
इन 39 आर्टिकल्स में पूर्व में जो शक्तियां दलाईलामा के पास थी उनमें से कुछ भविष्य में निर्वासित संसद के अध्यक्ष और पार्लियामंेटरी स्टैंडिंग कमेटी को हस्तांतरित करने का संशोधन किया गया है। हाई पावर कमेटी की ओर से किए गए संशोधन पर अंतिम निर्णय से पूर्व इसे 21 से 23 मई तक धर्मशाला के तिब्बतियन चिल्ड्रन विलेज स्कूल में आयोजित होने वाले तिब्बतियों की राष्ट्रीय बैठक में चर्चा के लिए रखा जाएगा।
आम सभा में इस पर विस्तृत चर्चा के बाद लाए गए सुझाव को 25 से 28 मई तक आयोजित होने वाले निर्वासित तिब्बत संसद के विशेष सत्र में अंतिम मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। 28 मई को निर्वासित संसद में हाई पावर कमेटी और राष्ट्रीय बैठक में लिए गए निर्णयों पर अंतिम मोहर लगेगी। इस निर्णय के बाद निर्वासित तिब्बत सरकार में लोकतंत्र की जड़ें और मजबूत होंगी। नए चुने जाने वाले प्रधानमंत्री सहित निर्वासित संसद अध्यक्ष और पार्लियामंेटरी स्टैंडिंग कमेटी को दलाईलामा की शक्तियों का हस्तांतरण पूर्ण रूप से हो जाएगा।
दलाईलामा विदेश दौरे पर रवाना
दलाईलामा 13 से 18 अप्रैल तक आयरलैंड, स्वीडन और डेनमार्क के विदेश दौरे के लिए सोमवार को कांगड़ा एयरपोर्ट से रवाना हुए। दलाईलामा अपने विदेश दौरे के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 13 अप्रैल को डबलिन, अफरी, किलडेर में आयोजित होने वाले विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
15 अप्रैल को स्टॉकहोम स्थित सोडरटॉन विश्वविद्यालय में ए. ह्यूमन एप्रोच टू वर्ल्ड पीस विषय पर अपना वक्तव्य देंगे। दलाईलामा 18 अप्रैल को डेनमार्क में मन की शांति के सात बिंदुओं पर बौद्ध अनुयायियों को बौद्ध धर्म पर आधारित व्याख्यान देंगे।