आईबीएन खबर, 30 नवम्बर 2012
धर्मशाला। तिब्बत में पिछले दो दिनों में दो और बौद्धों ने आत्मदाह कर लिया। तिब्बत की निर्वासित सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही तिब्बत में 2009 से अब तक आत्मदाह करने वालों की संख्या 89 हो गई। तिब्बती प्रशासन ने चीन से दलाई लामा की तिब्बत वापसी एवं राजनीतिक बंदियों को रिहा करने की अपील की।
तिब्बत के कनल्हो के लुचु कस्बे में गुरुवार को दो बच्चों के पिता सेरिंग नामग्याल (31 वर्ष) ने आत्मदाह कर लिया। बुधवार को कनल्हो के ही सोए कस्बे में बेंडे खार ने आत्मदाह कर लिया।
तिब्बत प्रशासन के अनुसार चीन में अमेरिकी राजदूत गैरी लॉक ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका तिब्बती इलाकों में बढ़ते तनाव आत्मदाह की निंदनीय घटनाएं और चीनी सरकार की सभी स्तरों पर नीतियों से बेहद चिंतित है। हम सार्वजनिक एवं निजी तौर पर चीन से तिब्बत की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं भाषाई पहचान के लिए खतरा बने अपनी कुछ नीतियों पर पुर्नविचार करने का निवेदन करते हैं।