अमर उजाला
अक्तूबर 19, 2011: चीन में पुलिस गोलीबारी में दो तिब्बती प्रदर्शनकारियों के घायल हो जाने के एक दिन बाद सोमवार को एक भिक्षुणी ने विरोध प्रदर्शन में आत्मदाह कर लिया जिससे उसकी मौत हो गयी।
तिब्बत की स्वायत्तता की वकालत कर रहे समूह फ्री तिब्बत ने बताया कि तिब्बती भिक्षुणी तेनजिन वांगमो (20) ने धार्मिक स्वतंत्रता एवं आध्यात्मिक गुरू दलाई की वापसी की मांग को लेकर दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत के अबा में आत्मदाह कर लिया जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी और बाद में उसकी मौत हो गयी। चीन के तिब्बती क्षेत्र में इस वर्ष आत्मदाह की यह नौवीं घटना है।
चीन ने किया गोलीबारी से इनकार
समूह ने बताया कि रविवार को पुलिस गोलीबारी में घायल हुए दो प्रदर्शनकारियों दावा और ड्रुकलो के बारे में भी अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि चीन के विदेश मंत्रालय ने पुलिस गोलीबारी की किसी भी घटना से इनकार किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के कार्यालय की ओर से यहां जारी बयान में कहा गया है कि कुछ संगठन राजनीतिक मकसद से इस तरह की अफवाहें फैला रहे हैं और यह पहला मौका नहीं है जब लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।
बढ़ रहा है लोगों में गुस्सा
मंत्रालय ने कहा कि उसे उम्मीद है कि लोग इन सूचनाओं की सतर्कता से जांच करेंगे। समूह ने बताया कि अबा में तिब्बती नन का आत्मदाह कर लेना और अन्य तिब्बतियों का लगातार जोर पकड़ रहा प्रदर्शन इस बात का संकेत दे रहा है कि क्षेत्र में लोगों का गुस्सा किस कदर बढ़ रहा है। ऐसी ही मांगों को लेकर लगभग सात महीने पहले भी कीर्ति मठ के एक तिब्बती बौद्ध भिक्षु ने आत्मदाह कर लिया था, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने 300 से अधिक बौद्ध भिक्षुओं को हिरासत में ले लिया था।