अमर उजाला, 17 अगस्त, 2012
तिब्बत में चीन सरकार के खिलाफ बढ़े विरोध प्रदर्शन और आत्मदाह की घटनाओं की रिपोर्ट के बीच अमेरिका के दो प्रमुख सांसदों ने चीन पर दबाव बनाए जाने की मांग की है। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से इन सांसदों ने क्षेत्र में चीन की नीतियों के खिलाफ ‘अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक कदम’ उठाए जाने को कहा है।
नौ अगस्त को लिखे पत्र में कांग्रेसी जेम्स मेकगोवर्न और फ्रैंक आर वोल्फ ने क्लिंटन से कहा कि उन्हें विश्वास है कि तिब्बत के इस संकट को दूर करने के लिए अमेरिका चीनी सरकार पर कूटनीतिक और अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ाएगा।
पत्र में कहा गया है, ‘एशिया में अमेरिका प्रमुख भूमिका निभा रहा है। ऐसे में महत्वपूर्ण है कि अमेरिका यह साबित करे कि वह मदद और सहयोग के लिए बेताब तिब्बतियों की मांग को अनसुना नहीं कर रहा है।’
सांसदों ने सहयोगी देशों के साथ मिलकर तिब्बत में मानवाधिकारों के लिए एक संपर्क समूह स्थापित करने का आग्रह किया है। बता दें कि ये दोनों सांसद अमेरिकी कांग्रेस के टाम लांटोस मानवाधिकार आयोग के सह-अध्यक्ष हैं।