18 जुलाई, 2011
आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने उम्मीद जाहिर की है कि तिब्बत को लेकर यथा स्थिति लंबे समय तक नहीं बनी रहेगी क्योंकि चीन के साथ रहते हुए तिब्बत के लिए वृहद स्वायत्तता की मांग को साम्यवादी देश की जनता का समर्थन है।
पिछले सप्ताह अपना 76वां जन्मदिन मना चुके दलाई लामा ने सोमवार को एक इंटरव्यू में रेडियो फ्री एशिया (आरएफए) को बताया इस तरह की स्थित लंबे समय तक नहीं रहेगी। देर-सबेर (हमें) इस हकीकत का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा साल दर साल, लोकतंत्र, कानून का राज, स्वतंत्र सूचनाओं की मांग में वृद्धि हुई है। दलाई लामा ने हालांकि यह भी कहा कि यह कोई नहीं जानता कि यह स्थिति कब तक बनी रहेगी।
उन्होंने कहा कि चीनी जनता तिब्बत की वृहत स्वायतता की मांग का समर्थन करती है क्योंकि तिब्बती संघर्ष अहिंसा और तिब्बत के चीन के साथ बने रहने के सिद्धांत पर आधारित है। दलाई लामा के मध्य मार्ग अपनाते हुए तिब्बत के लिए वृहत स्वायत्तता की मांग किए जाने की युवा तिब्बतियों द्वारा आलोचना किए जाने के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सवाल हाल ही में चुने गए निर्वासित तिब्बत सरकार के राजनीतिक नेतृत्व के समक्ष रखा जाना चाहिए।