वाराणसी। तिब्बत की निर्वासित सरकार के लिए होली के दिन पड़े मतों की गिनती मंगलवार को सारनाथ में शुरू हुई। मतगणना पूरी होने पर रिपोर्ट हिमाचल प्रदेश धर्मशाला भेजी जाएगी। अगले सप्ताह वहीं से परिणाम की घोषणा की जाएगी।
मालूम हो कि निर्वासित सरकार के लिए जहां भी तिब्बत के निवासी हैं वहां रविवार को चुनाव कराया गया था। प्रधानमंत्री पद के लिए मुख्य रूप से तेनजिंग नाग्याल, टाशी वांगडुप व लोबसंग सेद्गे मैदान में हैं। सांसद के लिए कुल 46 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। केंद्रीय तिब्बती अध्ययन विश्वविद्यालय में होली के दिन हुए मतदान में दो सौ तिब्बतियों ने मताधिकार का प्रयोग किया था। नौ मत पेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया था।
स्थानीय चुनाव कमेटी के निर्वाचन आयुक्त लोबसंग के नेतृत्व में मतगणना की जा रही है। दो दिनों में मतों की गिनती पूरी होने की संभावना है जिसकी रिपोर्ट धर्मशाला भेजी जाएगी। सभी जगहों की रिपोर्ट एकत्र होने प