अमर उजाला, 18 मई, 2016
पंचेन लामा की रिहाई और तिब्बत की आजादी समेत कई मुद्दों को लेकर देहरादून से दिल्ली तक सात दिवसीय साइकिल यात्रा मंगलवार को रवाना की गई।
तिब्बती युवा कांग्रेस के इस कार्यक्रम में करीब 80 प्रतिभागियों को विधायक गणेश जोशी ने झंडा दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सैकड़ों तिब्बतियों ने अंतिम सांस तक चीन से तिब्बत की आजादी के लिए जंग लड़ने का संकल्प लिया।
तिब्बत पर चीन ढा रहा सितमः जोशी
सहस्त्रधारा स्थित तिब्बती कालोनी में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधायक गणेश जोशी ने कहा कि चीन तिब्बती समाज पर कहर ढाए हुए है। जब से चीन में साम्यवादी विचारधारा की सत्ता आई है, वह देश पूरी तरह से तिब्बत विरोधी हो गया। उन्होंने कहा कि भारत की सुरक्षा और तिब्बत की आजादी जुड़ी हुई बातें हैं।
सहस्त्रधारा स्थित तिब्बती कालोनी में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधायक गणेश जोशी ने कहा कि चीन तिब्बती समाज पर कहर ढाए हुए है। जब से चीन में साम्यवादी विचारधारा की सत्ता आई है, वह देश पूरी तरह से तिब्बत विरोधी हो गया। उन्होंने कहा कि भारत की सुरक्षा और तिब्बत की आजादी जुड़ी हुई बातें हैं।
भारत-तिब्बत मैत्री हजारों वर्ष पुरानी है। केंद्र में भाजपा सरकार तिब्बत की अलग पहचान और तिब्बत की गरिमा को लेकर सजग है। विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान समीर पुंडीर, तेनजिंग जिग्मे, शेरिंग जोदुग, आर करमा, तेनजिंग वाग्युक, आर दावा, सोनम यौनडौन, शीरिंग पैलयरी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर तिब्बती लामा, तांत्रिक सहित निर्वासित तिब्बती सरकार के पदाधिकारी मौजूद रहे।