दैनिक जागरण, 21 जून, 2016
जागरण, संवाददाता, पालमपुरः निर्वासित तिब्बती संसद के अध्यक्ष खेन्पो सोनम तेनफेल व उपाध्यक्ष आचार्य येशी फुनत्सोक ने सोमवार को संसद शांता कुमार से पालमपुर में मुलाकात की। शांता कुमार भारतीय संसद में आॅल पार्टी इंडियान पारलियामेन्टारी फोरम फाॅर तिब्बत के कोवीनर है।
शांता ने दोनों को निर्वासित सरकार का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। भारत की संसद में तिब्बत के विषय पर एक सर्वदलीय फोरम काम करता है और शांता कुमार को फोरम का कनवीनर नियुक्त किया गया है। पालमपुर में तीनों नेताओं ने तिब्बत के विषय पर चर्चा की और यह तय किया कि भारतीय संसद के अगले सत्र में फोरम की बैठक की जाए। तिब्बत में चीन की ओर से किए जा रहे दुर्व्यवहार और शोषण पर जनमत जागृत करने की कोशिश की जाए। उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि चीन के दुर्व्यवहार से आत्मदाह की घटनाएं तिब्बत में बढ़ रही हैं।
वर्ष में एक बार विश्व के सब देशों के संसदीय फोरम का एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होता है। तिब्बत संसद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने बताया कि यह सम्मेलन अमेरिका में रखने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने शांता कुमार से आग्रह किया कि सम्मेलन में उनके नेतृत्व में भारत के संसद अमेरिका अवश्य जाएं। शांता कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में फोरम में बातचीत कर अवश्य प्रयास करेंगे।
Link of news article: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/kangra-14187355.html