पंजाब केसरी, 7 जुलाई, 2016
धर्मशाला: धर्मशाला के मैकलोडगंज सहित दुनियाभर में धर्मगुरु दलाईलामा का 81वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। हालांकि, दलाईलामा ने परिवार सहित अपना जन्मदिन कर्नाटक में मनाया है। निर्वासित तिब्बत सरकार ने मैकलोडगंज में उनके निवास स्थान पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया।
बताया जा रहा है कि मैकलोडगंज में दलाईलामा के जन्मदिन का जश्न सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गया था। 10 बजे दलाईलामा मंदिर में निर्वासित तिब्बत सरकार ने भारत और तिब्बत के राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद दलाईलामा की दीर्घायु के लिए सैकड़ों बौद्ध भिक्षुओं सहित तिब्बती लोगों ने प्रार्थना की। कार्यक्रम के दौरान चीनी भाषा में किताब का विमोचन किया गया। समारोह में भारत और विदेश से भी सैकड़ों अनुयायियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में तिब्बती सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश कमिश्नर के. डोंडूप ने दलाईलामा के जीवन पर आधारित ‘दलाईलामा-सोल्जर ऑफ पीस’ पुस्तक के हिंदी संस्करण का विमोचन किया। उनके जीवन पर आधारित इस पुस्तक को पहले अंग्रेजी व तिब्बती भाषा में जारी किया जा चुका है। बौद्ध मठ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इंडो तिब्बतियन फ्रेंडशिप एसोसिएशन के पदाधिकारी अजय सिंह मनकोटिया भी मौजूद रहे।
Link of news article: http://himachal.punjabkesari.in/kangra/news/spiritual-leader-dalai-lama-birthday-karnataka-491069