धर्मशाला। निर्वासित तिब्बती संसद कीउपाध्यक्ष डोल्मा छेरिंग तेखंग ने आज ३१जनवरी कोचेक गणराज्य के निर्वाचित राष्ट्रपति महामहिम पेट्र पावेल को पत्र लिखकर राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर उन्हेंनिर्वासित तिब्बती संसद और संपूर्ण तिब्बती समुदाय की ओर से बधाई दी। डिप्टी स्पीकर ने पत्र में लिखा,‘निर्वासित तिब्बती संसद और पूरे तिब्बती समुदाय की ओर सेमैं राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर आपको हार्दिक बधाई देती हूं। ‘‘मुझे पूराविश्वास है कि परम पावन महान १४वें दलाई लामा और पूर्व राष्ट्रपति वैक्लेव हावेल की आजीवन मित्रता ने तिब्बत और चेक गणराज्य को बहुत करीब ला दिया है। मुझे उम्मीद है कि आपकेराष्ट्रपतिरहते चेक गणराज्य मानवाधिकारों, सच्चाई और गरिमा के मूल्यों को बरकरार रखते हुए वैक्लेव हावेल की विरासत और परंपरा का पालन करना जारी रखेगा। हम तिब्बत से चेक गणराज्य की लंबी मित्रता और एकजुटता के लिए चेक गणराज्य के आभारी हैं। ‘‘मैं चेक गणराज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की राह में आपकी सफलता की कामना करती हूं।
डिप्टी स्पीकर डोल्मा छेरिंग तेखंग ने चेक गणराज्य के निर्वाचित राष्ट्रपति महामहिम पेट्र पावेल को बधाई दी
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट