पत्रिका : 13 June, 2011
ल्हासा। तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने चीन की कम्युनिस्ट शासन व्यवस्था पर चुटकी लेते हुए कहा है कि लोकतंत्र के विस्तार के सामने चीन की तानाशाही अब ज्यादा दिनों तक नहीं टिकने वाली।
द ऎज अखबार ने दलाई लामा के हवाले से लिखा है, तानाशाही सरकारें अपनी सैन्य ताकत के बल पर जनता को शारीरिक रूप से नियंत्रण में ला सकती हैं। लेकिन लोगों की सोच व उनकी इच्छाओं पर इससे अंकुश नहीं लगाया जा सकता। दलाई लामा ने कहा कि वे बहुत आशावान हैं और इस बात के पीछे कई कारण हैं कि चीन में तानाशाही लंबे समय तक कायम नहीं रह पाएगी।
दलाई लामा का बयान ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलियन गिलार्ड के उस बयान के ठीक बाद आया है जिसमें उहोंने तिब्बती धर्मगुरू से मुलाकात की इच्छा जताई है।