समय Live , 27 अक्टूबर, 2012
चीनी शासन के विरोध में पश्चिमी चीन में 23 वर्षीय एक व्यक्ति ने आत्मदाह कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई.
एक मानवाधिकार संगठन ने कहा कि एक सप्ताह में आत्मदाह करने वाला यह पांचवां तिब्बती व्यक्ति है. लंदन के ‘फ्री तिब्बत’ संगठन ने कहा कि सेवांग कयाब ने शिआहे काउंटी के अमूकुहू शहर के मुख्य मार्ग पर शुक्रवार शाम खुद को आग के हवाले कर दिया.
संगठन ने कहा कि इससे पहले शुक्रवार को 24 वर्षीय तिब्बती किसान ल्हामो सेतेन ने अमूकुहू में एक सरकारी कार्यालय तथा सैन्य ठिकाने के पास आत्मदाह किया था. चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने इसी नाम के एक तिब्बती व्यक्ति के आत्मदाह करने की खबर दी लेकिन अन्य जानकारियां अलग थीं.
शिन्हुआ ने कहा कि ल्हामो सेतेन 23 वर्षीय ग्रामीण था और उसने एक अस्पताल के पास आत्मदाह कर लिया. पिछले सप्ताह गानसू प्रांत के शिआहे में में एक चरवाहे, एक किसान और एक अन्य व्यक्ति की आत्मदाह करने से मौत हुई थी.