नई दिल्ली । तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने कहा कि शासन में भ्रष्टाचार की बात करें तो भारत का स्थान चीन और पाकिस्तान जैसे देशों से बेहतर है । उन्होंने यह भी कहा कि भारत में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए चीन से बेहतर प्रणाली है और यहां की न्यायपालिका स्वतंत्र है तथा कम्युनिस्ट देश की तरह किसी पार्टी द्वारा नियंत्रित नहीं है।
उन्होंने कहा कि वहां सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार है । अंतत इस समस्य़ा को केवल आत्म अनुशासन और आंतरिक नैतिकता ही जड से उखाड सकती है । लेकिन भारत , चीन और पाकिस्तान जैसे देशों से बहतर है। दलाई लामा ने कहा कि भारत में न्यायपालिका स्वतंत्र है और सत्तारुढ कांग्रेस पार्टी द्वारा नियंत्रित नही होती । उन्होंने भारत में भ्रष्टाचार से निपाटने के तरीके के सवाल पर कहा कि यहॉ कम से कम पारदर्शिता और जवाबदेही है । एक स्वतंत्र प्रेस है । दलाई लामा ने यह भी कहा कि दुनिया में केवल शिक्षा और जागरुकता से शांति लाई जा सकती है , प्रार्थना से नहीं।
चीन , पाक से बेहतर है भारत । दलाई लामा
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट