नवभारत टाइम्स, 18 अप्रैल, 2017
पेइचिंग: पश्चिमी चीन में एक तिब्बती बौद्ध भिक्षु ने चीनी शासन के विरोध में खुद को आग लगा ली। अमेरिकी सरकार द्वारा समर्थित एक रेडियो स्टेशन और एक मॉनिटरिंग ग्रुप ने घटना की जानकारी दी।
ब्रिटेन स्थित समर्थित समूह के रेडियो स्टेशन फ्री एशिया ऐंड फ्री तिब्बत के मुताबिक, घटना शनिवार सुबह पश्चिमी सिच्वां प्रांत के कार्दजे में हुई जहां भिक्षु ने बीच चौराहे पर लोगों के सामने खुद को जला लिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों द्वारा आग बुझाए जाने के बाद अज्ञात भिक्षु को वहां से ले जाया गया। यह स्पष्ट नहीं है कि इस घटना में भिक्षु की मौत हुई या नहीं। तिब्बत को आजाद कराने की मुहिम के तहत साल 2009 से कई लोगों ने आत्मदाह किया है। इन घटनाओं में 125 लोगों की मौत हो चुकी है। अगर इस घटना की पुष्टि होती है तो यह 148वां मामला होगा जब तिब्बत को लेकर चीनी शासन के खिलाफ किसी व्यक्ति ने जान दी हो।
Link of news article: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/agra-city-15985723.html