दैनिक जागरण, 3 अक्टूबर 2013
कार्यालय संवाददाता, धर्मशाला : तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने कहा है कि महात्मा गांधी का घर भारत में होना सभी के लिए गर्व की बात है। उनकी शिक्षाओं में गूढ़ अर्थ हैं। इसलिए सभी इन्हें समझें और पालन करें। उन्होंने कहा कि भारत गांधी जी की शिक्षाओं का अपनाकर पूरे विश्व को सही रास्ता दिखा सकता है। दो अक्टूबर का दिन उनके लिए महत्वपूर्ण है। इस दिन हर व्यक्ति को अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
वहीं, मैक्लोडगंज में बुधवार को निर्वासित तिब्बत सरकार ने भी महात्मा गांधी को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। निवार्सित तिब्बती सरकार के प्रधानमंत्री डॉ. लोबसांग सांग्ये की अध्यक्षता में सांसदों एवं अधिकारियों ने महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष फूलमालाएं चढ़ाई और उनके दिखाए मार्ग पर चलने कहा आह्वान किया।