पंजाब केसरी, 12 जुलाई 2015
मैक्लोडगंज: तिब्बत में आत्मदाह की घटनाओं का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। तिब्बत के कंयीगूदु प्रांत के रहने वाले 26 वर्षीय तिब्बती लामा ने खुद को आग की लपटों में झोंक दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के प्रैस अधिकारी छीरिंग वांगचुक ने बताया कि तिब्बत के रहने वाले सोनम तोपग्याल लामा ने तिब्बत में चीन सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध आवाज उठाकर खुद को आग लगा ली।
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय तिब्बतियों ने खुद को आग लगाने वाले तिब्बती सोनम तोपग्याल को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि आत्मदाह वाले स्थल को चीन के सैनिकों ने सील करके वहां की सूचना सेवाएं भी बंद कर दीं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2009 से लेकर अब तक 141 बेकसूर तिब्बती लोग तिब्बत की आजादी व धर्मगुरु दलाईलामा की सकुशल तिब्बत वापसी को लेकर आत्मदाह कर चुके हैं।
Link of news article: http://www.punjabkesari.in/news/article-377708