tibet.net / नई दिल्ली। भारत के सबसे पुराने तिब्बत समर्थक समूहों में से एक- भारत-तिब्बत मैत्री संघ (आईटीएफएस) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस के अवसर पर रविवार ३० जनवरी, २०२२ को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूरे भारत के अपने चैप्टरों में ‘भारत-तिब्बत मैत्री संघ संवाद’ शीर्षक से वर्चुअल बैठक का आयोजन किया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य तिब्बत के लिए सक्रिय रूप से काम करने के लिए समूह को पुनर्गठित और फिर से मजबूत करना था।
आईटीएफएस के आयोजन सचिव डॉ. मनोज कुमार ने आईटीएफएस वर्चुअल मीटिंग में सदस्यों का स्वागत किया और इस मीटिंग के बारे में उन्हें जानकारी दी।
आईटीएफएस के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. आनंद कुमार ने अपने परिचयात्मक भाषण में बताया कि भारत-तिब्बत मैत्री संघ कोविड महामारी के कारण अपने राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित नहीं कर रहा था, लेकिन इससे तिब्बती मुद्दे के लिए समूह के काम में बाधा नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सदस्य वस्तुतः समय-समय पर मिल सकते हैं और समूह को सक्रिय रखने के लिए उन पर चर्चा, योजना निर्माण और कार्यक्रम तैयार कर सकते हैं।
बैठक में विशेष आमंत्रित निर्वासित तिब्बती संसद के पूर्व उपाध्यक्ष आचार्य येशी फुंटसोक ने तिब्बत के अंदर की स्थिति के बारे में बताया और दुनिया भर में चल रही तिब्बत समर्थक गतिविधियों से सदस्यों को अवगत कराया।
बैठक में भाग लेने वाले आईटीएफएस सदस्यों ने हाल के दिनों में अपने संबंधित चैप्टर में की जा रही गतिविधियों और कार्यक्रमों के बारे में अद्यतन जानकारी दी। बाद में सदस्यों ने विशेष रूप से इस कोविड महामारी के दौरान तिब्बती आंदोलन के लिए और अधिक तेजी से काम करने के लिए आईटीएफएस को फिर से मजबूत करने के लिए चर्चा की और अपने विचारों और सुझावों से संगठन को अवगत कराया।
बैठक में देश के अधिक से अधिक जिलों में आईटीएफएस शाखाओं का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है ताकि भारतीय जनता में तिब्बत के बारे में अधिक जागरुकता पैदा की जा सके।
बैठक के दौरान सदस्यों ने तिब्बत मुक्ति साधना की यात्रा में अपना जीवन खो देनेवाले डॉ.दाऊजी गुप्ता, डॉ.पी.जी. ज्योतिकर, श्री हरीश अड्यालकर और अन्य सभी तिब्बत समर्थकों को हार्दिक श्रद्धांजिल अर्पित की।
वर्चुअल मीटिंग में कोर ग्रुप फॉर तिब्बतन कॉज- इंडिया के राष्ट्रीय सह-संयोजक और आईटीएफएस मुजफ्फरपुर के सदस्य श्री सुरेंद्र कुमार, आईटीएफएस हजारीबाग के सदस्य और क्षेत्रीय संयोजक (सीजीटीसी-आई) श्री सुदेश कुमार चंद्रवंशी, आईटीएफएस गुजरात से डॉ. अमित ज्योतिकर, आईटीएफएस कलिम्पोंग के श्री त्सेवांग पलजोर, आईटीएफएस पटना के डॉ. देवेंद्र प्रसाद सिंह, आईटीएफएस जोधपुर की श्रीमती रेशम बाला, आईटीएफएस नैनीताल के श्री नवीन पनेरू, आईटीएफएस नागपुर के श्री अमृत बंसोड़ सहित २५ आईटीएफएस चैप्टरों ने हिस्सा लिया।