tibet.net / मियाओ। अरुणाचल प्रदेश में मियाओ बस्ती के तिब्बती मूल के एक लड़के तेनज़िन त्सेरिंग को बुधवार २६ जनवरी को भारत के ७३वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ति-पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार अरुणाचल प्रदेश में जिला चांगलांग के मियाओ के अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय द्वारा प्रदान किया गया।
तेनज़िन त्सेरिंग को २०२० में प्रतिष्ठित तिब्बती सिक्योंग छात्रवृत्ति मिली हैं। उन्हें अक्तूबर २०२१ से कक्षा ५ से ८ तक के छात्रों को मुफ्त ट्यूशन प्रदान करने में उनके योगदान को लेकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने तिब्बती बस्ती के पास के चाय बागान श्रमिकों के बच्चों को विशेष कक्षाएं चलाकर शिक्षा प्रदान की।
प्रशस्ति-पत्र में कहा गया है कि यह सम्मान ‘मियाओ के टीआर कैंप के स्वयंसेवी शिक्षक श्री तेनज़िन त्सेरिंग को उनकी अथक सेवा और मियाओ सब डिवीजन के विकास के प्रति अत्यधिक समर्पण के लिए प्रदान किया गया है।’