अमर उजाला, 14 मार्च 2016
करीब डेढ़ महीने तक अमेरिका के मायो क्लीनिक में प्रोस्टेट का इलाज करवाने के बाद 80 वर्षीय 14वें धर्मगुरु दलाईलामा स्वस्थ होकर अपने निवास स्थान मैकलोडगंज लौट आए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि सुरक्षित लौट आया हूं। अब मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं। कांगड़ा हवाई अड्डे पर दलाईलामा का तिब्बती समुदाय ने भव्य स्वागत किया।
तिब्बतियन इंस्टीट्यूट ऑफ परफोर्मिंग आर्ट के कलाकारों ने पारंपरिक नाच गाने से धर्मगुरु का अभिनंदन किया। इस मौके पर निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री डॉ. लोबसंग सांग्ये, संसद के स्पीकर पेंपा सेरिंग और कई अन्य अधिकारी व नेताओं ने दलाईलामा का गर्मजोशी से स्वागत किया।
हवाई अड्डे पर दलाईलामा ने कहा कि जिस तरह लोगों का प्यार दुनिया भर से उन्हें मिला, उससे वे प्रभावित हैं। खासकर बच्चों ने मुझे खत और फूल भेजे, यह काफी प्रसन्नचित करने वाला अनुभव है।
Link of news article: http://www.amarujala.com/shimla/dalai-lama-returned-to-dharamsala-after-surgery-in-the-us