जयपुर (ब्यूरो)। नोबल पुरस्कार विजेता तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा कहना है कि विश्व में गरीबी को दूर करने के लिए अमीरों को अपनी संपन्नता को बांटना चाहिए तथा गरीबों के आत्मविश्वास में बढोतरी की जानी चाहिए ।
रविवार को राजस्थान के अजमेर स्थित बेयरफुट कॉलेज तिलोनिया का दौरे के अवसर पर दलाई लामा ने कहा कि जब तक अमीरों औऱ गरीबों के बीच की खाई पाटने की दिशा में काम नहीं होगा तब तक दुनिया सुधर नहीं सकती । लामा ने कहा कि भारत में 67 प्रतिशत लोग गांवो में रहते है, इनकी संहभागिता से भारत का विकास और प्रगति हो सकती है।
बेयरफुट कॉलेज तिलोनिया में सौर उर्जा संयत्रों में अशिक्षित महिला इंजीनियर को सौलर लाईटें और अन्य उपकरण बनाते देखकर दलाई लामा के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा । तिलोनिया की इस मुहिम को आगे बढाने की आवश्यकता जताते हुए लामा ने कहा कि इस तरह के प्रय़ासों से ही विश्व की सूरत बदली जा सकती है।
अमीर संपन्नता को बांटना सीखें। दलाई लामा
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट