नई दुनिया, 1 जनवरी 2015
सूरत। मर्जी से धर्म परिवर्तन करना कोई गलत नहीं है। धर्म परिवर्तन स्वैच्छिक होना चाहिए। अगर कोई जबरन धर्म परिवर्तन करवाता है तो वो गलत है। उसके नतीजे आगे चलकर गलत आते हैं। ये कहना है बौद्धिक धर्मगुरु दलाई लामा का। सूरत पहुंचे दलाई लामा ने मीडिया से खास बातचीत में नरेंद्र मोदी सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि मोदी के रूप में देश को सशक्त प्रधानमंत्री मिला है।
दक्षिण गुजरात विश्व विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में युवाओं को सम्बोधित करने के बाद दलाई लामा से जब भारत और चीन के संबंधों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चीन और भारत के रिश्ते अच्छे बने रहे उसमें कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भी भारत के साथ संवाद करके रिश्ते बेहतर करने चाहिए तथा दोनों देशों की जनता को भी संवाद कर रिश्ते मजबूत करने की जरुरत है। गौर तलब है कि तिब्बतियन धर्मगुरु दलाई लामा अपने दो दिवसीय दौरे पर सूरत आए हुए हैं।
तिब्बत के लोग अहिंसा के साथ अपने आर्थिक विकास और शिक्षा को बढ़ावा दें- दलाई लामा
तिब्बत को लेकर चीन ने जहां आक्रामक रुख अपनाया हुआ है, वहीं तिब्बत को लेकर लड़ाई लड़ रहे धर्मगुरु दलाई लामा ने भारत में शरण ले रखी है। विश्व के हीरा बाजार में चीन से प्रतिद्वंदिता रखने वाले सूरत के हीरा कारोबारियों के बुलावे पर दलाई लामा सूरत पहुंचे हैं। शुक्रवार को लामा को विश्व शांति और मानवता कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इस बीच लामा ने गुरुवार को गुजरात और आसपास रहनेवाले तिब्बत शरणार्थियों को तिब्बत की ताकत विषय पर शहर के गांधी स्मृति भवन में सम्बोधित किया। उन्होंने तिब्बत के लोगों को अहिंसा के साथ अपने आर्थिक विकास और शिक्षा को बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया। एक तरफ चीन जहां हर हाल में तिब्बत को अपने कब्जे में रखना चाहता है, वहीं तिब्बती धर्मगुरु गुजरात की आर्थिक राजधानी में तिब्बत की ताकत को मजबूत करने के साथ-साथ यहां के हीरा कारोबारियों से मिल रहे हैं।
दलाई लामा के इस दौरे पर चीन की नजर है। चीन के दुश्मन को अपने घर में सम्मान देने को लेकर हीरा कारोबारियों ने भी चीन से जाने-अनजाने दुश्मनी ले ली है। हालांकि लामा का सम्मान करनेवाले उद्योगपति गोविंदभाई ढोलकिया इससे कोई फर्क नहीं पड़ने की बात कर रहे हैं। लेकिन, चीन के सवाल पर हड़बड़ाहट उनके चहरे पर जरूर नजर आई।
Link of news articles: http://naidunia.jagran.com/state/gujarat-nothing-wrong-in-voluntary-conversion-says-dalai-lama-278741