24 नवंबर, 2022
धर्मशाला। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) के सिक्योंग पेन्पा छेरिंग और कालोन त्रिशूर प्रो. भिक्षु सामदोंग रिनपोछे ने 24 नवंबर, 2022 को धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर कुलदीप चंद अग्निहोत्री को स्वामी सत्यानंद स्टोक्स सम्मान समारोह में शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर वहां आयोजित ‘तिब्बत संवाद’ में भी भाग लिया।
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश टीचर्स एसोसिएशन (सीयूएचपीटीए) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल सहित फैकल्टी सदस्यों और छात्रों ने भाग लिया।
प्रो. कुलदीप चंद को सम्मानित किए जाने पर बधाई देते हुए सिक्योंग पेन्पा छेरिंग ने तिब्बतियों को लगातार समर्थन देने के लिए कुलदीप चंद के प्रति आभार व्यक्त किया और धर्मशाला के शिक्षा क्षेत्र में उनकी लंबी सेवाओं की सराहना की। इसके अलावा, उन्होंने समुदायों के बीच मेल-जोल बढ़ाने के महत्व को देखते हुए विश्वविद्यालय के सम्मेलन कक्ष में उपस्थित अतिथियों, प्रोफेसरों और छात्रों को तिब्बत और तिब्बतियों से संबंधित कई मुद्दों से अवगत कराया।
विश्वविद्यालय में बौद्ध अध्ययन केंद्र स्थापित करने के विश्वविद्यालय के कुलपति के प्रयासों की सराहना करते हुए सिक्योंग ने संस्थान और तिब्बती प्रशासन के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए सूचना प्रदान करने में सीटीए के सहयोग जैसे आवश्यक संसाधन देने समेत सभी तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।
इसी तरह कालोन त्रिशूर प्रो. सामदोंग रिनपोछे ने प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री का सम्मान और तिब्बत मुद्दे का लगातार समर्थन करने और उसकी वकालत करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।