मैकलोडगंज। निर्वासित तिब्बत सरकार के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री डा. लोबसंग सांग्ये को बहुत जल्द सर्वोच्च धार्मिक नेता दलाई लामा की कार्यकारी शक्तियों से लैस किया जाएगा। राजनीति से पूर्णतया संन्यास के बाद दलाईलामा 25 से 28 मई तक प्रस्तावित तिब्बती संसद के सत्र में विधिवत रूप से नवनिर्वाचित पीएम को अपनी शक्तियों का हस्तांतरण करेंगे। 21 मई से आयोजित हो रहे तिब्बत के तीन दिवसीय महाधिवेशन में रिड्राफ्टिंग कमेटी के प्रस्ताव को संसद के लिए अग्रेषित किया जाएगा। इस महाधिवेशन में ही चार्टर रिड्राफ्टिंग कमेटी की रिपोर्ट को दलाई लामा के समक्ष पेश किया जाएगा। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के प्रेस अधिकारी लोबसंग छोडेक ने बताया कि दलाई लामा के हस्तांतरण से संबंधित 38 अनुच्छेदों में फेरबदल किया गया है।
सांग्ये को मिलेंगी दलाई लामा की शक्तियां
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट