नागपुर। चीन सरकार तिब्बतियों उनके अधिकारों का दमन कर रही है। इसी के तहत चीन ने तिब्बतियों के कीर्ति मठ पर भी कब्जा कर लिया है। तथा वहां के भिक्षुओं को बंदी बना लिया है। सेना ने भी मठ की घेराबंदी की है। इस चीन सरकार की पांबंदियों हटाने भारत -तिब्बत सहयोग मंच काफी प्रयासरत होने का भारत -तिब्बत के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा.कुलदीप चंद अग्रिहोत्री ने पत्र परिषद के माध्यम से बताया है।
उन्होने कहा कि भारत के अरुणाचल प्रदेश के लोगों को भारतीय पासपोर्ट पर विजा देना चीन सरकारों ने बंद कर दिया है। तथा अलग से ही कागज पर वीजा दिया जा रहै है। चीन को तिब्बत में लोकतंत्र स्थापन करने तिब्बती सरकार बनाने की पहल करने पर जोर दिया । इसी संदर्भ में धर्मशाला से तवांग तक भारत -तिब्बत यात्रा का आयोजन अगस्त माह में किया जाने की जानकारी पत्र परिषद में दी है । पत्र परिषद में राष्ट्रीय महामंत्री अशोक मेंढे , विजय केवलरामानी , श्रीकांत बोस्कर ,लेखराज भारती आदि उपस्थित थे।
सहयोग मंच की धर्मशाला से तवांग पर यात्रा अगस्त में।
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट