जागरण ब्यूरो, 8 जनवरी 2013
चीन सरकार द्वारा तिब्बत पर किए जा रहे अत्याचारों के विरोध में भारत सरकार से सहयोग की अपेक्षा में तिब्बत सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल से मुलाकात की।
सोमवार को श्री कुंजवाल के आवास पर मुलाकात के दौरान तिब्बती निर्वासित सरकार के सांसद दावा छेरिंग, केलसंग डेमटुल, गांग लाछमो, मगरू तेनप, योगे डोलमा, घुगतन लंगरिक व कु. तंजिन ने विधानसभा अध्यक्ष को तिब्बत की वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराया और एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सांसद दावा छेरिंग ने कहा कि वर्षो से स्वतंत्र तिब्बत की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है जिसमें 80 लोग शहीद हो चुके हैं। चीन के कारण तिब्बत की स्थिति बेहद खराब है तथा तिब्बती खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत पूर्व से ही तिब्बत का सहयोगी रहा है और वर्तमान में भी तिब्बती भारत से इस मामले में सहयोग की अपील कर रहे हैं।
श्री कुंजवाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह अपने स्तर से इस मामले में प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र भेजकर तिब्बतियों को सहयोग की अपील करेंगे।