दैनिक जनकणी, 7 जुलार्इ 2012
जनवाणी संवाददाता, अमीनगर सराय: कस्बे के शिव मंदिर में परम पावन दलार्इ लामा के 77वें जन्मदिवस पर राष्ट्रीय भारत तिब्बत सहयोग समिति एवं मां अंबा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विकलांग शिविर लगाया गया। जिसमें चिकित्सकों ने 166 मरीजों की जांच कर उन्हें विकलांग उपकरण वितरित किए।
कस्बे के शिव मंदिर में लगे विकलांग शिविर का शुभारंभ बसपा विधायक हेमलता चौधरी ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि विकलांगों की सेवा ही सबसे बडा धर्म है। सभी लोगों को विकलांगों की सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए। र्इश्रवर भी इससे खुश होते है। कभी भी विकलांगों का उत्पीड़न नही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह विकलांगों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगी। उसके बाद शिविर में डा. गौरव अग्रवाल, ममता शर्मा, केबी शर्मा, संतोष, रामप्रकाश ने शिविर में आए 166 विकलांगों की जांच की। इस दौरान 15 को पैर बैशाखी, 18 को गले की पटटी, 20 को हाथ की बैशाखी को वितरित की। इस मौके पर अजय सोती, बबलू कौशिक, रामकुमार शर्मा, त्रिलोकचंद, राजकुमार, इरफान आदि रहे।