दैनिक जागरण, 7 जुलाई 2011
धर्मशाला [जासं]। निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रधानमंत्री प्रो. सामदोंग रिपोंछे ने कहा है कि दलाईलामा ने निर्वासित तिब्बत की लोकतांत्रिक प्रणाली को नई दिशा दी है। प्रो. सामदोंग रिपोंछे हिमाचल प्रदेश के मैकलोडगंज स्थित मुख्य बौद्ध मंदिर में बुधवार को दलाईलामा के 76वें जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दलाईलामा राजनीतिक शक्तियों का हस्तांतरण कर निर्वासित तिब्बतियों को एक स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रणाली देकर अब अध्यात्मिक नेता की भूमिका में हैं। तिब्बत की स्वतंत्रता व भावी नीतियों का निर्धारण लोकतांत्रिक व्यवस्था से चुने प्रतिनिधियों को करना है।
कार्यक्रम में दलाईलामा की दीर्घायु की कामना की गई। इससे पहले मुख्य बौद्ध मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें तिब्बती कला संरक्षण एवं संवर्धन संस्थान के कलाकारों ने लोकनृत्य प्रस्तुत किये।