०७ जुलाई, २०२३, नई दिल्ली। परम पावन १४वें दलाई लामा की ८८वीं जयंती ०६ जुलाई, २०२३ को दुनिया भर में तिब्बतियों और परम पावन के मित्रों, अनुयायियों और शुभचिंतकों द्वारा मनाई गई। भारत के भाइयों और बहनों, भारतीय तिब्बत समर्थक समूहों ने भी इस शुभ अवसर को परम पावन १४वें दलाई लामा के जीवन और संदेश देने के साथ मनाया।
भारत-तिब्बत मैत्री संघ (आईटीएफएस) और इसके क्षेत्रीय चैप्टरों ने देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन करके परम पावन दलाई लामा का ८८वां जन्मदिन मनाया। बिहार की राजधानी पटना में आईटीएफएस द्वारा बिहार सर्वोदय मंडल, पटना के कार्यालय में बिहार सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष चंद्र भूषण की अध्यक्षता में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में आईटीएफएस पटना के सदस्य उपस्थित थे। सभा ने परम पावन दलाई लामा की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की। बिहार के भागलपुर में इस अवसर को अशोक भवन सभागार में बच्चों, महिलाओं और प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति में केक काटकर बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। बिहार के मुजफ्फरपुर में, भारत-तिब्बत मैत्री संघ की बिहार राज्य इकाई द्वारा परम पावन का ८८वां जन्मदिन लॉ कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईटीएफएस बिहार के अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र कुमार ने की। यहां पर सभी आगतों ने परम पावन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी दीर्घायु की कामना की। बिहार इकाई के सचिव डॉ. विकास उपाध्याय ने परम पावन के लेखों का मनोरमा अंक वितरित किया। इस अवसर पर आईटीएफएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने कहा कि अपना पुनर्जन्म चुनने का अधिकार सिर्फ दलाई लामा को है, चीन को नहीं। सभी ने परम पावन की दीर्घायु की कामना की। आईटीएफएस नवादा ने भी इस अवसर पर जश्न मनाया।
आईटीएफएस जोधपुर जिला इकाई के तहत जोधपुर में परम पावन दलाई लामा की ८८वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जोधपुर के सभी सदस्यों ने परम पावन दलाई लामा की दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर आईटीएफएस महिला मोर्चा उपाध्यक्ष शमा पुरोहित, जोधपुर जिला लोक अभियोजक श्रीमान लाडा राम जी विश्नोई, चन्द्रशेखर जी शर्मा, नरेश गेवा, नेम सिंह जी राठौड़, एडवोकेट गिरधारी लाल जी कंसारा, प्रवीण देवल, रणजीत सिंह राठौड़, चिरंजीलाल जी पुरोहित एवं अन्य उपस्थित थे।
मध्य प्रदेश के रीवा में आईटीएफएस ने समाजवादी कार्यकर्ता समूह, नारी चेतना मंच और विंध्याचल जन आंदोलन के साथ इस अवसर पर परम पावन दलाई लामा के लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की। कार्यक्रम में आईटीएफएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय खरे, सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी प्रसाद तिवारी, योगेश वर्मा, इमरान खान, गफूर खान और नारी चेतना मंच की नेता शहरुन्निशा ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
महाराष्ट्र में आईटीएफएस के सदस्यों ने भंडारा के राणा भवन सभागार में परम पावन दलाई लामा का ८८वां जन्मदिन अंतरधार्मिक प्रार्थनाएं करके बड़े उत्साह के साथ मनाया। समारोह की अध्यक्षता महाराष्ट्र के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं विचारक प्रमोद कुमार अनेराव ने की। मंच पर बौद्ध श्रद्धालु डॉ. धम्मदीप, पी.सी. मिश्रा, सिख धर्म के प्रतिनिधि रूबी चड्ढा, ईसाई धर्म के प्रतिनिधि जोसेफ ठाकुर और मुस्लिम धर्म के प्रतिनिधि मुनव्वर अली और भंडारा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र गडकरी, भंडारा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक प्रेम सागर गणवीर शामिल थे। सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने परम पावन दलाई लामा की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कीं और शुभकामनाएं दीं। इस जन्मदिन समारोह की अध्यक्षता आईटीएफएस महाराष्ट्र के अध्यक्ष अमृत बंसोड़ द्वारा किया गया और भंडारा इकाई के समन्वयक गुलशन गजभिये द्वारा संचालन किया गया। चंद्रपुर में आईटीएफएस सदस्यों ने भी इस अवसर का जश्न मनाया।
भारत- तिब्बत सहयोग मंच (बीटीएसएम) ने दुनिया को अहिंसा, मानवता और प्रेम के संदेश की वकालत करने वाले तिब्बती बौद्ध नेता परम पावन दलाई लामा की ८८वीं जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई। राजस्थान में भीलवाड़ा में बीटीएसएम के युवा एवं महिला विभाग के सदस्यों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परम पावन दलाई लामा के चित्र के समक्ष केक काटकर उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु के लिए प्रार्थना की गई। असम में बीटीएसएम के अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कई प्रमुख नागरिकों और समूह के अधिकारियों के साथ गुवाहाटी के जोरपुखुरी बीच पर इस दिन को मनाया। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन प्रसिद्ध नाटककार और बीटीएसएम असम प्रांत के सलाहकार अरूप बोरठाकुर ने किया। सभी ने परम पावन दलाई लामा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और अच्छे स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं। भारत-तिब्बत सहयोग मंच ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हापुड और गौतमबुद्ध नगर में भी इस अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया।
भारत-तिब्बत समन्वय संघ (बीटीएसएस) ने अपने सदस्यों के बीच और भारत में तिब्बती बस्तियों में तिब्बती भाइयों और बहनों के साथ परम पावन दलाई लामा का जन्मदिन मनाया। दिल्ली में बीटीएसएस सदस्यों का नेतृत्व राष्ट्रीय महासचिव महिला विंग श्रीमती संध्या सिंह ने किया और वह सामयेलिंग तिब्बती बस्ती, मजनूं का टिला में आयोजित समारोह में शामिल हुईं। बाद में उन्होंने द्वारका में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जहां उनकी टीम के साथ, उनके एनजीओ दुर्गा सप्त शक्ति फाउंडेशन के बच्चों ने इस अवसर का जश्न मनाया। इस अवसर पर बीटीएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. प्रयाग दत्त जुयाल का देहरादून के तिब्बती बस्ती में अभिनंदन किया गया। बीटीएसएस के राष्ट्रीय सचिव कौन्तेय जायसवाल और बसंतजी मैनपाट तिब्बती बस्ती में जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल हुए। यह वह बस्ती है जिसे कौन्तेय जायसवाल ने गोद लिया है।
हरियाणा में परम पावन दलाई लामा का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया और बीटीएसएस हरियाणा प्रांत महिला विभाग द्वारा कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर अवस्थित प्राचीन अशोक बौद्ध स्तूप की यात्रा की गई। यहां आयोजित कार्यक्रम में दलाई लामा के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनकी शिक्षाओं पर चर्चा की गई। वहां मौजूद सभी सदस्यों ने बौद्ध स्मारक का अवलोकन किया और कैलाश-मानसरोवर मुक्ति महासंकल्प भी लिया गया। इस मौके पर प्रांत संरक्षक और राष्ट्रीय महासचिव डॉ. शकुंतला शर्मा, प्रांतीय महासचिव डॉ. रुकमेश चौहान मौजूद रहे। वाराणसी में परम पावन दलाई लामा का जन्मदिन केंद्रीय तिब्बती उच्च शिक्षा संस्थान, सारनाथ में मनाया गया। इसमें राष्ट्रीय महासचिव अरविंद केशरी जी एवं राष्ट्रीय मंत्री विवेक सोनी जी एवं काशी प्रांत अध्यक्ष राजीव झा जी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
भारत- तिब्बत संघ (बीटीएस) ने इस अवसर पर राजस्थान के अलवर में समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन विवेकानन्द मेमोरियल में किया गया। इस दौरान बीटीएस अलवर इकाई की पूरी टीम को पूज्य स्वामी विवेकानन्द के स्मारक के दर्शन का भी पुण्य लाभ मिला। वहीं भारत विकास परिषद द्वारा पूरी टीम को स्वामी विवेकानन्द की जीवनी पर आधारित पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
भारत-तिब्बत संघ की जम्मू-कश्मीर इकाई द्वारा परम पावन दलाई लामा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीटीएस ने झारखंड की राजधानी रांची और असम की राजधानी गुवाहाटी में भी इस दिन को मनाया।
भारत- तिब्बत संवाद मंच ने उत्तर प्रदेश के तीर्थस्थल कुशीनगर में यह शुभ अवसर मनाया।
कोर ग्रुप फॉर तिब्बतन कॉज- इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक आर.के. खिरमे अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में परम पावन १४वें दलाई लामा की ८८वीं जयंती में शामिल हुए। इस अवसर पर बोमडिला वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सरकारी कॉलेज, बोमडिला और वन विभाग के सहयोग से सरकारी कॉलेज, बोमडिला में एक सामूहिक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। अभियान के दौरान लगभग ३०० पौधे लगाए गए, जिसमें पूर्व मंत्री और बोमडिला वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक आर.के. खिरमे, द्वितीय अरुणाचल स्काउट्स के कर्नल भास्कर पांडे, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ताशी फंटसो, बोमडिला वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव एल.टी. दामो, कॉलेज के छात्र संघ के सहायक महासचिव रिनचिन रोंगराडु, संकाय सदस्य और छात्र शामिल हुए।
दिल्ली में परम पावन दलाई लामा की जयंती के साथ-साथ स्वर्गीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण, सफदरजंग के ऑफिसर्स क्लब में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें भारत और तिब्बत के कई प्रमुख विद्वानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय इंद्रेश कुमार जी थे। अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम खांडू थुंगन, श्रीमती रिनचेन ल्हामो, डॉ. शाहिद अख्तर, श्रीमती शालिनी अली, विजय जॉली, भूपेन्द्र कंसल, आचार्य येशी और परविंदर तिवारी, येशी ताशी और सरला सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में भारत-तिब्बत समन्वय कार्यालय की कार्यवाहक समन्वयक ताशी देकी भी शामिल हुईं। कार्यक्रम के आयोजक हिमालय परिवार के राष्ट्रीय सचिव और कोर ग्रुप फॉर तिब्बतन कॉज़- इंडिया के क्षेत्रीय संयोजक ऋषि वालिया थे।