दैनिक जागरणः 17 जून, 2011
धर्मशाला। बुद्ध पूर्णिमा पर बुधवार को मैकलोडगंज स्थित मुख्य बौद्ध मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस दौरान तिब्बतियों ने मंदिर में पूजा की। भगवान बौद्ध के जन्मदिवस पर सुबह से ही भारी संख्या में तिब्बती जुटना शुरू हो गए। हालांकि, परम पावन दलाई लामा विदेश यात्रा पर होने के कारण इस पूजा-अर्चना में शामिल नहीं हुए। वहीं लोगों को उनका आशीर्वाद और प्रवचन सुनने को नहीं मिले।
नवनिर्वाचित तिब्बती प्रधानमंत्री डॉ. लोबसां ग सांग्ये भी मुख्य बौद्ध मंदिर में आए और विशेष पूजा में भाग लिया।
इसके अलावा दिन भर मंदिर में श्रद्धालुओं की चहल-पहल रही। तिब्बती समुदाय के अलावा भारतीय एवं विदेशी लोगों ने भी भगवान बुद्ध जयंती पर मुख्य बौद्ध मंदिर में माथा टेका।