दैनिक जागरण, 8 जुलाई 2016
जागरण संवाददाता, नई दिल्लीः भारत तिब्बत सहयोग मंच के तत्वाधान मे शुक्रवार को तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा का 81वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन हिंदी भवन मे किया गया था। इसका शुभारंभ मंच के संरक्षक व आरएसएस के प्रचारक इंद्रेश कुमार ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर भारती एवं तिब्बती समुदाय के लोगो ने दलाई लामा की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना भी की। बाद में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कौशयरी ने भी शिरकत की।
इस मौके पर भारत तिब्बत सहयोग मंच के संरक्षक व संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत ही नही दुनिया भर मे दलाई लामा का जन्मदिन उल्लास से मनाया जा रहा है। इस उम्र मे भी वे सक्रिय है और विश्व को शांति, आपसी भाईचारा और प्रेम सद्भाव का संदेश दे रहे है। सद्भावना अभियान मे उम्र कही भी आड़े नही आ रही है। चीन भले ही उन्हे अलगाववादी मानता हो लेकिन दलाई लामा बौद्ध अनुयाइयों के भगवान है। बौद्ध धर्म के प्रचार मे उनकी अग्रणी भूमिका है। उनके प्रवचन व शिक्षा से लाखो लोग सीख ले रहे है। उन्होने बताया कि दलाई लामा हसमुख व्यक्ति है और वे हमेशा हंसी ठिठोली करते दिखाई पड़ते है। यही उनकी अच्छी सेहत का राज है।
कार्यक्रम मे पहुंचे उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कौशयरी ने कहा कि चीन ने तिब्बत पर कब्जा कर उसे देश-दुनिया से काट दिया। इसके विरोध मे दुनिया के देशो ने ना तो आवाज उठाई और ना ही तिब्बत को सहयोग दिया। लेकिन, भारत के लोग तिब्बत के साथ है और प्रत्येक भारतीय तिब्बत की आजादी के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम को राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने भी संबोधित किया। वही, मंच के दिल्ली प्रांत अध्यक्ष अनिल मोंगा ने मंच का संचालन किया। इस मौके पर दक्षिणी दिल्ली महापौर श्याम शर्मा सहित विशाखा सैलानी, अजय भाई व अशोक शर्मा इत्यादि मौजूद थे। मालूम हो कि दलाई लामा की अमेरिका मे 3 महीने पहले सफल सर्जरी हुई थी।
Link of news article: http://www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-dalai-lama-birtday-14284362.html