तिब्बतियों के धर्म गुरु दलाई लामा ने मंगलवार को केन्द्रीय तिब्बति अध्ययन विश्वविधालय परिसर में आयोजित समारोह में 22 पुस्तकों का विमोचन किया । इसके लिए उन्होंने पुस्तकों के लेखकों के प्रति आभार व्यक्त किया । विमोचन के पूर्व दलाई लामा ने विश्वविधालय परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद दिया ।
इस अवसर पर विश्वविधालय के वाइसचांसलर प्रोफेसर गेरो नवांग समतेन ने पिछले दो वषों में विश्वविधालाय द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि ललित कला विभाग की स्थापना , सेवा -रिग्या (तिब्बती आयुर्वेद ) भी आरत सरकार द्वारा मान्यता एंव विभिन्न विदेशी विश्वविधालयों तथा डग्रू के साथ सहयोगी कार्यक्रमों की शुरुआत आदि विश्वविधालय की उपलब्धियां रही है ।
उन्होंने बताया कि आगामी मार्च में विभिन्न बौद्धेतर परम्मपराओं के विद्वानों का व्याख्यान आयोजित किया जाएगा । इसमें वेद , वेदान्त , को आमंत्रित किया जायगा । विश्वविधालय परिवार के सदस्यों को निर्वाजित तिब्बती सरकार के प्रधान मंत्री प्रोफेसर एस. रिनपोछे ने भी सम्बोधित किया । अन्त में प्रोफेसर कामेश्र्वरनाथ त्रिपाठी ने धन्यवाद प्रकाश किया ।
दलाई लामा ने एक दर्जन पुस्तकों का किया विमोचन ।
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट