धर्मशाला। तिब्बत के आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा ने सोमवार को अमेरिकी विदेश विभाग में मंत्री मारिया ओतेरो से मुलाकात की। दलाई लामा ने कहा कि वह तिब्बत का समाधान अपने ‘बीच का रास्ता’ अपनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। धर्मशाला में निर्वासत तिब्बती सरकार ने मंगलवार को अमेरिका में दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक का स्वागत किया। वेबसाइट ‘सेंट्रल तिब्बतन एडमिनिस्ट्रेशन’ के मुताबिक तिब्बती मामलों के अमेरिकी विशेष समन्वयक मारिया ओतेरो ने सोमवार को दलाई लामा से मुलाकात की। बैठक में निर्वासित तिब्बती प्रधानमंत्री समधांग रिनपोचे और दलाई लामा के विशेष राजदूत कसूर लोदी ग्यारी भी मौजूद थे। वेबसाइट के मुताबिक ग्यारी ने बताया, “दलाई लामा के प्रयासों का अमेरिका द्वारा किया गया समर्थन कई मायनों में महत्वपूर्ण है। तिब्बत की स्वायत्तता के लिए दलाई लामा का ‘बीच का रास्ता’ अपनाने का प्रयास चीन के संविधान के अनुरूप है।”
दलाई लामा , तिब्बत , मारिया ओतेरो , धर्मशाला
[मंगलवार, 19 अक्तूबर, 2010 | स्रोत : आज की खबर]
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट