दैनिक भास्कर 03 दिसंबर, 2011
नई दिल्ली.तिब्बती आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा को वैश्विक शांति, सहनशीलता और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए शुक्रवार को उन्हें वर्ष 2011 का दयावाती मोदी सम्मान से सम्मानित किया गया।
दलाई लामा को यह सम्मान दयावती मोदी संस्थान की ओर से दिया गया। दलाई लामा को एक विशेष समारोह में पुरस्कार स्वरूप उन्हें 2.51 लाख रुपये, चांदी का एक चिन्ह और सम्मान स्वरुप एक पुस्तक प्रदान किया गया।
इस मौके पर दलाई लामा ने ‘महिलाओं के सशक्तिकरण’ पर विर्मश की बात कही।
दयावती मोदी संस्थान के अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा, “वैश्विक शांति, सहनशीलता और सामाजिक न्याय की दिशा में आजीवन योगदान के लिए दलाई लामा को सम्मानित करना हमारे लिए सम्मान की बात है।”