धर्मशाला ,7 जनवरी (संजय) । तिब्बतियों के धर्मगुरु महामहिम दलाई लामा की सेवानिवृत्ति का प्रश्न तिब्बतियों में फिर से चिंता का विषय बनने लगा है। मैक्लोडगंज स्थित निर्वासित तिब्बत संसद में दलाई लामा की सेवानिवृत्ति को लेकर एक अपील भी की गई है।
तिब्बती लोग चाहते है कि भले ही दलाई लामा सेवानिवृत्त हो परन्तु वह तिब्बती नेतृत्व की भूमिका से अपने आपको अलग न करें । हालांकि तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि वह अगर सेवानिवृत्त होते भी है तो इसका यह मतलब न लगाया जाए कि वह तिब्बती नेतृत्व से भी दूर हो जाएंगे । दलाई लामा की सरकारी भूमिकाओं से सेवानिवृत्ति की इच्छा को लेकर तिब्बतियों में यह विषय गंभीर बनता जा रहा है जिसको लेकर बैठकों का आयोजन भी किया जा रहा है । गौरतलब है कि पिछले 50 वर्षों से जिस प्रकार से तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा ने तिब्बत की आजादी के मसले को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उठाया है उससे तिब्बतियों में तिब्बत की आजादी को लेकर एक किरण भी नजर आई है। यही कारण है कि तिब्बती वर्ग चाहता है कि वह अपनी सेवानिवृत्ति की इच्छा पर पुन गैर फरमाएं।
दलाई लामा की सेवानिवृति को लेकर तिब्बती चिंतित ।
विशेष पोस्ट
संबंधित पोस्ट