जागरण, 11 दिसंबर 2013
रांची : पोताला मार्केट एसोसिएशन ने मंगलवार को मानवाधिकार दिवस व परमपावन 14वें दलार्इ लामा को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित 24वीं वर्षगांठ पर दलाई लामा की दीर्घायु के लिए प्रार्थना की। इसके बाद तिब्बत में हो रहे नरसंहार और हिंसा का विरोध किया। कहा, वहां आजादी की लड़ाई लड़ रहे सैकड़ों तिब्बतियों के साथ चीन की सरकार बेरहमी से पेश आती है। युवा आत्मदाह के जरिये आहुति देकर आजादी की लड़ाई को धार दे रहे हैं।
ऐसे युवकों की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की गई। करीब दो सौ दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मार्केट के अध्यक्ष टी डमदूल ने कहा कि तिब्बत में मानवाधिकार हनन की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। चीन तिब्बतियों की संस्कृति को नष्ट कर रहा है।
मौके पर भारत-तिब्बत सहयोग मंच के राजकुमार गुप्ता, भारत-तिब्बत मैत्री संघ के महासचिव अमरनाथ राज, डॉ. रामप्रवेश आदि ने भी विचार रखे। सामूहिक प्रार्थना के बाद प्रसाद वितरण हुआ। इस दौरान तेन पेल, तेनजिन लुंडुप सहित मार्केट के सभी प्रतिनिधि मौजूद थे।