दैनिक जागरण, 6 जनवरी 2013
जागरण संवाददाता, वाराणसी : तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा एक सप्ताह के लिए रविवार की सुबह पटना से सारनाथ पहुंच रहे हैं। सारनाथ में आयोजित उनका व्याख्यान सुनने के लिए अब तक लगभग 250 विदेशी अनुयायियों समेत 2750 तिब्बतियों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। दो सौ मीटर की परिधि में धर्मगुरु के व्याख्यान का हिन्दी, अंग्रेजी व चाइनीज भाषाओं में अनुवाद एफएम रेडियो पर सुना जा सकेगा। एफएम सिस्टम दलाईलामा की पूजा कमेटी लेकर आएगी।
धर्मगुरु बिहार सरकार के हेलीकॉप्टर से पूर्वाह्न 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वह सड़क मार्ग द्वारा सारनाथ पहुंचेंगे। केंद्रीय तिब्बती अध्ययन विश्व विद्यालय परिसर में उनका पारंपरिक ढंग से स्वागत किया जाएगा। सप्ताहव्यापी प्रवास के दौरान सोमवार को वह तिब्बत की भोट भाषा में व्याख्यान देंगे। विश्वविद्यालय के कालचक्र मंडप परिसर में बने भव्य पंडाल में दो एलसीडी स्क्रीन लगाई गई हैं, जिस पर धर्मगुरु के व्याख्यान को देखा-सुना जा सकेगा।
वैसे, अबकी बार प्रवचन सुनने वालों की संख्या पूर्व की तुलना में कम है। शनिवार की शाम तक 2750 अनुयायियों ने पंजीकरण कराया था। आयोजकों का अनुमान है कि रविवार सुबह तक पंजीयन कराने वालों की संख्या वर्तमान से दोगुनी हो जाएगी। इस दौरान दलाईलामा की सुरक्षा के मुकम्मल प्रबंध किए गए हैं। वरिष्ठ अफसरों ने इस बारे में मंत्रणा की और उनकी सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया।