दैनिक जागरण, 06 June, 2011
धर्मशाला: मिस तिब्बत-2011 का ताज स्विट्जरलैंड की तेजिंन यांकी के सिर सजा है। तेजिंन यांकी ने सभी राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन कर सर्वाधिक अंक हासिल कर इस प्रतियोगिता का खिताब जीता। रविवार देर सायं मैक्लोडगंज के इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिग आर्ट्स (टिप्पा) में सम्पन्न हुई मिस तिब्बत प्रतियोगिता में दूसरे स्थान में नोडुप डोलमा व तीसरे पर बंगलूर की डोलमा शेरिंग रहीं।
तेजिंन यांकी को ताज सहित एक लाख रुपये का पुरस्कार, दूसरे स्थान पर रही नोडुप डोलमा को 50 हजार व तीसरे स्थान में रही डोलमा शेरिंग को 25 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन हुए ग्रांड फिनाले राउंड में भी चार राउंड हुए। इसमें तिब्बती संस्कृति व नृत्य सहित कैटवॉक शामिल था। पहले से ही दो राउंड में आगे चल रही तेजिंन यांकी ने इस राउंड में भी सर्वाधिक अंक लेकर मिस तिब्बत 2011 के खिताब पर कब्जा जमाया।
तेजिंन यांकी को इसके अलावा फोटोजेनिक अवार्ड से भी नवाजा गया। यह अवार्ड उसे बेस्ट फोटो सेशन के लिए दिया गया। सभी अवार्ड प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक लोबसांग बांग्याल ने प्रदान किए। इस दौरान वर्ष 2010 की मिस तिब्बत तेजिंन नोरजम ने अपना ताज तेजिंन यांकी को पहनाया।
इस प्रतियोगिता के साथ ही मिस तिब्बत के दस वर्ष भी पूरे हो गए। रविवार को पहले हुई प्रतियोगिताओं के मुकाबले अधिक भीड़ देखी गई। इस दौरान शंकुतलम कथक कला केंद्र धर्मशाला की छात्राओं ने भारतीय नृत्य पेशकर खूब वाहवाही लूटी जबकि तिब्बती गायक नोरबू ने भी अपने गानों पर तिब्बती लोगों को खूब थर्राया।