Live हिंदुस्तान, १० नवम्बर, 2012
चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी की कांग्रेस की बैठक के बीच पश्चिमोत्तर चीन में एक तिब्बती ने आत्मदाह कर लिया। बीते चार दिनों के भीतर चीन के विरोध में तिब्बतियों द्वारा खुद को को आग लगाने की यह सातवीं घटना है।
इस बीच, तिब्बत में सरकार विरोधी प्रदर्शन भी तेज हो गए हैं। कांग्रेस में चीन के नए नेतृत्व के बारे में फैसला होना है। तिब्बत के गंसू क्षेत्र के हेजेउ में एक मठ के सामने आज दोपहर तिब्बती युवक ने खुद को आग लगाई।
शुरुआती जांच में पता चला है कि आग लगाने वाले युवक का नाम गोनपो सेरिंग है। 18 साल का यह युवक लेक्सिउ नगर का रहने वाला था। उधर, तिब्बत में सरकार विरोध प्रदर्शन चल रहा है। मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि सैकड़ों तिब्बतियों ने किनघाई प्रांत के रेबकोंग में सरकारी दफ्तरों के समक्ष प्रदर्शन किया है।
तिब्बत में सैकड़ों-हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर जमा हैं। इनमें से कई चीन की शिक्षा प्रणाली का विरोध कर रहे हैं। फ्री तिब्बत की कार्यकारी निदेशक स्टीफनी ब्रिजेन ने वायस ऑफ अमेरिका से कहा कि हमारे सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है कि प्रदर्शन कर रहे छात्र भाषा की स्वतंत्रता और दलाई लामा की वापसी की मांग कर रहे हैं।